Love, शादी और अप्राकृतिक यौन शोषण... दूसरी पत्नी ने 'धोखेबाज' पति पर दर्ज कराई FIR

Love, शादी और अप्राकृतिक यौन शोषण... दूसरी पत्नी ने 'धोखेबाज' पति पर दर्ज कराई FIR

UP News : लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स पर तीन शादी करने का आरोप लगा है। दूसरी पत्नी ने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि शख्स ने पहली पत्नी के निधन की बात बताकर मुझसे शादी की थी, लेकिन अब वो किसी तीसरी महिला के साथ रहने लगा है। पीड़िता ने उसपर मारपीट और अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है।

आरोपी शख्स एक हॉस्पिटल संचालक है। उसने पहली पत्नी को मृत बताकर दूसरी महिला से शादी की। फिर कुछ समय बाद दूसरी पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया और तीसरी महिला के साथ रहने लगा। इसकी जानकारी दूसरी पत्नी को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित महिला ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में लल्ला सिंह एक अस्पताल चलाता है। उसने पहली पत्नी के निधन की बात कहकर प्रेमजाल में फंसाया। शादी करके कुछ दिनों तक साथ रहा। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रताड़ित करने के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता रहा। आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात कराया। दूसरी पत्नी को उसकी पहली शादी की जानकारी हुई। दूसरी पत्नी ने गुजाराभत्ता के लिए कोर्ट में गुहार लगाई।

कुछ दिनों बाद उसने घर से निकाल दिया। कुछ दिन पहले दूसरी पत्नी को जानकारी हुई कि युवक तीसरी पत्नी के साथ रहा है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में दो बाइकों की टक्कर, पूर्व विधायक के पुत्र की मौत बलिया में दो बाइकों की टक्कर, पूर्व विधायक के पुत्र की मौत
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरासाटर गांव के भुआरी मोड़ के पास मंगलवार को बाइकों की टक्कर में पूर्व...
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता : हरियाणा की बालिका पहलवानों के नाम रहा मंगलवार, जीते दो स्वर्ण
बलिया में प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका के सामने जहर खाकर दी जान
PMKVY में मिष्ठान और अन्नकूट प्रशिक्षण शामिल करने की मांग तेज
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज !
शादी के बाद दुल्हन फरार : मुझे मेरी बीबी दिलाओ… गले में पोस्टर लटकाए SP ऑफिस पहुंचा युवक
बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में