अच्छी खबर : इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच, बलिया से चलने वाली यह गाड़ी भी शामिल
On




गोरखपुर : प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेला में आने/जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस, 01025/ 01026 दादर-बलिया-दादर एवं 01027/ 01028 दादर-गोरखपुर-दादर कुम्भ मेला विशेष गाड़ियों में विभिन्न तिथियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से निम्नवत लगाया जायेगा।
-01033/01034 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी में 05, 22 एवं 26 फरवरी, 2025 को छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से तथा 06, 23 एवं 27 फरवरी,2025 को मऊ से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।
-01025/01026 दादर-बलिया-दादर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी में 14, 17, 19 एवं 21 फरवरी, 2025 को दादर से तथा 16, 19, 21 एवं 23 फरवरी, 2025 को बलिया से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
-01027/ 01028 दादर-गोरखपुर-दादर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी में 15, 16, 18, 20 एवं 22 फरवरी,2025 को दादर से तथा 17, 18, 20, 22 एवं 24 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
Post Comments
Latest News
12 Feb 2025 16:54:09
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Comments