इन तिथियों में बदले रूट से चलगी लोकमान्य तिलक समेत कई ट्रेनें

इन तिथियों में बदले रूट से चलगी लोकमान्य तिलक समेत कई ट्रेनें

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागरात मंडल पर प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. खण्ड के जिवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। 


मार्ग परिवर्तन
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 11 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप इस दौरान यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, वाराणसी के स्थान पर प्रयागराज जं. पर रूकेगी।

-बनारस से 09 से 13 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप इस दौरान यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, वाराणसी के स्थान पर प्रयागराज जं. पर रूकेगी।

यह भी पढ़े एकतरफा मुकाबले में चिकित्सा विभाग को हराकर सिगनल विभाग ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश


-दुर्ग से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप इस दौरान यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार के स्थान पर प्रयागराज जं. पर रूकेगी।
-नौतनवा से 09 एवं 11 फरवरी, 2024 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप इस दौरान यह गाड़ी चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, के स्थान पर प्रयागराज जं. पर रूकेगी।
-कोल्हापुर से 09 फरवरी, 2024 को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप इस दौरान यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी के स्थान पर प्रयागराज जं. पर रूकेगी।

यह भी पढ़े बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन : 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल


-गुवाहाटी से 08 फरवरी,2024 को चलने वाली 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 09 एवं 11 फरवरी,2024 को चलने वाली 12818 आनन्द विहार टर्मिनस -हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी।
-कोलकाता से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 10 फरवरी,2024 को चलने वाली 22410 आनन्द विहार टर्मिनस-गया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 12 फरवरी,2024 को चलने वाली 22806 आनन्द विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी।


- गुवाहाटी से 10 फरवरी,2024 को चलने वाली 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। 
-नई दिल्ली से 11 फरवरी, 2024 को चलने वाली 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी।
-भुवनेश्वर से 11 फरवरी, 2024 को चलने वाली 12819 भुवनेश्वर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल-गाज़ियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया आरोपी युवक बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया आरोपी युवक
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के...
बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन : 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल
Ballia में 28 अप्रैल को शुरू होगा श्रीराधा-माधव महामहोत्सव
यह प्यार हैं या पागलपन ? 52 साल की महिला ने पोते से रचाई शादी, मरा समझ तेरही की तैयारी में जुटा पति
26 अप्रैल का राशिफल : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक Rashifal
Green Field Expressway : बलिया में पलटा डम्पर, चालक की मौत
UP Board Result : 10वीं में हिमांशु और 12वीं में चला कार्तिक का बल्ला, बनें बलिया टॉपर