चार फेरों के लिए चलेगी छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन साप्ताहिक विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी

चार फेरों के लिए चलेगी छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन साप्ताहिक विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु 05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 10 से 31 अगस्त, 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को तथा 12 अगस्त से 02 सितम्बर, 2024 तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से प्रत्येक सोमवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारन द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी 10 से 31 अगस्त,2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिधवादुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजेे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहांपुर 05.42 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.05 बजे, लक्सर जं. से 11.10 बजे, रूड़की से 11.37 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.00 बजे, कठुआ से 19.32 बजे तथा जम्मूतवी से 20.45 बजे छूटकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22.10 बजे पहुंचेगी।

05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 अगस्त से 02 सितम्बर, 2024 तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से प्रत्येक सोमवार को 00.05 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.15 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.00 बजे, जलंधर कैंट से 04.50 बजे, ढंडारी कलां से 06.20 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.40 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 15.46 बजे, शाहजहांपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजेे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिधवादुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़े बलिया : असंतुलित होकर पलटी बाइक, मां-बेटा घायल

Post Comments

Comments

Latest News

डांसर को गोद में बिठाकर अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल डांसर को गोद में बिठाकर अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल
बलिया : सोशल मीडिया पर भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।...
बलिया में हुई हर्ष फायरिंग का आरोपी सफाईकर्मी सस्पेंड
बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, एसओजी सिपाही समेत चार सस्पेंड
15 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया : डम्पर से बचने के चक्कर में असंतुलित हुई कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल
Ballia News : गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत, शव मिलते ही मचा कोहराम, इलाकाई पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
CISCE जोनल खो-खो टूर्नामेंट 2025 : सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया में सफल आयोजन, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग