Agnipath Scheme : छात्रों के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर आठ ट्रेनें निरस्त, कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन

Agnipath Scheme : छात्रों के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर आठ ट्रेनें निरस्त, कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन

गोरखपुर। छात्रों के धरना-प्रदर्शन/आंदोलन के कारण 16 जून, 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण पर है।

निरस्तीकरण

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05165 थावे-कप्तानगंज विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-कप्तानगंज से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05166 कप्तानगंज-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05164 थावे-छपरा कचहरी (वाया सीवान-दुरौंधा-मसरख) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख (वाया सीवान-दुरौंधा) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-मसरख से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे (वाया दुरौंधा-सीवान) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

- पाटलिपुत्र से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त की गई।

शार्ट टर्मिनेशन

-गोरखपुर से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

-गोमतीनगर से 15 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस मांझागढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

-छपरा कचहरी से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

रि-शिड्यूलिंग

-गोरखपुर से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी रि-शिड्यूल कर गोरखपुर से 17.00 बजे चलायी गयी।

नियंत्रण

1.गाड़ी संख्या-05155/05156 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त की गयी है ।

2.गाड़ी संख्या-12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट पर 09:50 से 14:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

3.गाड़ी संख्या-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सरदारनगर में 10:12 से 10:55 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

4.गाड़ी संख्या-14006 लिच्छवी एक्सप्रेस भटनी में 10:25 से 14:10 तक तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

5.गाड़ी संख्या-15028 मौर्या एक्सप्रेस जीरादेई में 10:05 से 16:45 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

6.गाड़ी संख्या-15707 आम्रपाली एक्सप्रेस पचरुखी में 10:04 से 16:20 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

7.गाड़ी संख्या-14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दुरौन्धा में 10:03 से 16:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

8.गाड़ी संख्या-05444 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी कोपासम्होता में 10:45 बजे से 14:22 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

9.गाड़ी संख्या-04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस टेकनिवास में 10:15 से 14:05 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।

10.गाड़ी संख्या-05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू गाड़ी छपरा शार्ट टर्मिनेट की गयी।

11.गाड़ी संख्या-02564 नई दिल्ली–सहरसा एक्सप्रेस छपरा में 10:14 से 13:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

12.गाड़ी संख्या-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस छपरा में 10:00 बजे से 13:20 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

13.गाड़ी संख्या-13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस छपरा में 10:18 से 14:30 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

14.गाड़ी संख्या-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बलिया में 10:47 से 17:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

15.गाड़ी संख्या-15084 फर्रुखाबाद –छपरा एक्सप्रेस गौतमस्थान में 11:45 से 14:25 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

16.गाड़ी संख्या-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में 11:00 से 11:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

17.गाड़ी संख्या-18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे स्टेशन पर 10:10 से 16:00 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

18.गाड़ी संख्या-05122 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी मसरख में 09:50 से 17:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।

19.गाड़ी संख्या-15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया में 07:50 से 17:30 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

20.गाड़ी संख्या-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस माँझागढ़ में 08:00 से 15:15 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

21.गाड़ी संख्या-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में 12:45 से 13:23 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

22.गाड़ी संख्या-12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड में 11:44 से 15:10 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

Tags: Gorakhpur

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर
Ballia : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार...
27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान