PM ने प्रधान से पूछा यह सवाल, जानें क्या मिला उत्तर
On




बस्ती। पंचायत दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री देश के चुनिंदा प्रधानों से वीडियो कांफ्रेसिंग से बात कर लाकडाउन में होने वाली दिक्कतों की जानकारी ली। कांफ्रेसिंग के लिए प्राथमिक विद्यालय नकटीदेई में वीडियो कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था कराई गई थी। प्रधानमंत्री लाइव हुए तो बस्ती की प्रधान से बात करने करने लगे। सबसे पहले पूछा कि गांवो में अक्सर लोगों के बीच आम धारणा यही थी कि सरकार सौ रुपये भेजती है तो जनता तक महज 15 रुपये ही पहुंच पाता है। अब आप कैसा महसूस कर रहीं हैं।
पीएम के सवाल पर प्रधान वर्षा सिंह ने कहा कि अब तो सरकार सीधे लाभार्थियों के खाते में रकम भेज रही है। अब पूरा पैसा लाभार्थियों को सीधे मिल जा रहा है। लोग आप से खुश हैं। पीएम ने उनसे लाॅकडाउन के बारे में पूछा कि उनके ग्राम पंचायत में इसका पालन हो रहा है कि नहीं। लोग फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रह रहे हैं या नहीं। ग्राम पंचायत में किस तरह लाॅकडाउन का पालन कराया गया। गांव में सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण आदि के बारे में भी प्रधनमंत्री ने जानकारी ली। पीएम के एक-एक सवालों का जवाब प्रधान ने दिया।
इतना ही नहीं पीएम ने वर्षा सिंह से पूछा कि वह कब से प्रधान हैं, जिस पर उन्होने कहा कि वह पहली बार प्रधान बनी हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना आदि मौजूद रहे।
Tags: बस्ती


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 16:38:41
बलिया : ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...
Comments