शिक्षक ने छुट्टी के लिए जिंदा छात्र को ‘मार डाला', सच जानकर भन्ना उठेगा आपका दिमाग

शिक्षक ने छुट्टी के लिए जिंदा छात्र को ‘मार डाला', सच जानकर भन्ना उठेगा आपका दिमाग

MP News : मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अनोखा बहाना बनाया। वह भी ऐसा बहाना, जिसे जानकर आपका दिमाग भन्ना उठेगा। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है ? शिक्षक ने न सिर्फ स्कूल के तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बताया, बल्कि उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के नाम पर छुट्टी भी ले ली। यही नहीं, शिक्षक ने स्कूल रजिस्टर में भी यही बहाना दर्ज कर दिया।

शिक्षक के इस कृत्य की जानकारी छात्र के परिजनों को हुई तो वे थाने पहुंच गए। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। यह पूरा मामला नव निर्मित मऊगंज जिले के नईगढ़ी का है। नईगढ़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की।

छुट्टी के लिए शिक्षक ने बोला सफेद झूठ
मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित चिगिर टोला का है। यहां के रहने वाले रामसरोज कोरी का बेटा जितेंद्र कोरी शासकीय नवीन प्राइमरी स्कूल में कक्षा 3 का छात्र है। बीते दिन सोशल मीडिया में हैरान कर देने वाली एक पोस्ट वायरल हुई, जिसके बाद किसी दूसरे शिक्षक ने वायरल हुए पोस्ट की जानकारी छात्र के पिता से ली। पिता ने तत्काल पोस्ट को अपने मोबाइल पर मंगवा कर पढ़ा तो कुछ देर के लिए वह सन्न रहा गया।

यह भी पढ़े मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल : कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सपा ने भी बोला हमला

शासकीय नवीन विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवम्बर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की थी, रजिस्टर में लिखा था, 'मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक एक बजे जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हुं। मृत जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है।' शिक्षक के बहाने की परिजनों को खबर हुई तो, उनके होश उड़ गए। क्योंकि उनका बेटा जिंदा और अच्छा-खासा था। उसे कुछ नहीं हुआ था। फिर क्या था परिजन शिक्षक को उसकी हरकत के लिए सजा दिलाने थाने पहुंच गए।

यह भी पढ़े 5 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया का धरना-प्रदर्शन स्थगित, यह हैं वजह

शिक्षक को कर दिया सस्पेंड
नईगढ़ी थाने में छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया और कार्यवाही की मांग की है। वहीं कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बाकी शिक्षकों को बच्चों की नियमित पढ़ाई और स्कूल खोलने की अपील करते हुए गलत एक्टिविटी से दूर रहने की बात कही। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद
बलिया : साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प के 20वें  वर्षगांठ पर बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह संकल्प...
सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर
प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड
Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की धूम
Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें