50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी

50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी

Rajasthan News : राजस्थान की रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगने पर शुरू हुए विवाद ने 100 से अधिक बसों का चालान करवा दिया। हरियाणा और राजस्थान रोडवेज की 100 से अधिक बसों का लाखों रुपये का चालान हुआ है। हालांकि मामले को सुलझा लिया गया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सेटल कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो राज्यों के परिवहन निगम में विवाद मात्र 50 रुपये को लेकर शुरू हुआ था। तीन दिन पहले हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी। इस दौरान कंडक्टर ने महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगे, लेकिन महिला सिपाही ने पैसे देने से मना कर दिया था। उसने कहा कि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें कंडक्टर महिला सिपाही से कहता हुआ नजर आया कि अगर सफर करना है तो 50 रुपये का टिकट लेना ही होगा।

इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान परिवहन निगम पर नाराज हो गई। राजस्थान से जाने वाली राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों का हरियाणा पुलिस ने चालान कर दिया। अचानक से इतनी संख्या में बसों के चालान से राजस्थान परिवहन निगम में हड़कंप मच गया और मामला राजस्थान सरकार तक भी पहुंचा। इसके बाद हरियाणा पुलिस के जवाब में राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काट दिया।

यह भी पढ़े TET अनिवार्य : विभागीय आदेश से बढ़ी हलचल, सिर्फ इन  शिक्षकों को मिलेगी TET से छूट

हरियाणा रोडवेज की बसों पर कटा चालान
सिंधी कैंप पर हरियाणा रोडवेज की 9 बसों का चालान किया गया। वहीं, सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का राजस्थान पुलिस ने चालान कर दिया था। फिलहाल 50 रुपये से शुरू हुआ विवाद लाखों रुपये का चालान कटने के बाद सुलझा लिया गया है। बातचीत में सहमति बनी कि अब बदले की भावना से चालान नहीं किया जाएगा। नियमों के पालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े 31 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

  

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज
बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने भेलाई निवासी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर एक महिला समेत कई लोगों के खिलाफ...
30 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बीएलओ पर दबाव और प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगा पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा
पठन संस्कृति को बढ़ावा देगी सनबीम स्कूल बलिया की कम्युनिटी लाइब्रेरी, जानिएं इसकी खासियत
बलिया में बेटा-बेटी संग महिला लापता, पति ने दर्ज कराई रपट
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक, जानिएं सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा