50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी



Rajasthan News : राजस्थान की रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगने पर शुरू हुए विवाद ने 100 से अधिक बसों का चालान करवा दिया। हरियाणा और राजस्थान रोडवेज की 100 से अधिक बसों का लाखों रुपये का चालान हुआ है। हालांकि मामले को सुलझा लिया गया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सेटल कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो राज्यों के परिवहन निगम में विवाद मात्र 50 रुपये को लेकर शुरू हुआ था। तीन दिन पहले हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी। इस दौरान कंडक्टर ने महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगे, लेकिन महिला सिपाही ने पैसे देने से मना कर दिया था। उसने कहा कि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें कंडक्टर महिला सिपाही से कहता हुआ नजर आया कि अगर सफर करना है तो 50 रुपये का टिकट लेना ही होगा।
इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान परिवहन निगम पर नाराज हो गई। राजस्थान से जाने वाली राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों का हरियाणा पुलिस ने चालान कर दिया। अचानक से इतनी संख्या में बसों के चालान से राजस्थान परिवहन निगम में हड़कंप मच गया और मामला राजस्थान सरकार तक भी पहुंचा। इसके बाद हरियाणा पुलिस के जवाब में राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काट दिया।
हरियाणा रोडवेज की बसों पर कटा चालान
सिंधी कैंप पर हरियाणा रोडवेज की 9 बसों का चालान किया गया। वहीं, सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का राजस्थान पुलिस ने चालान कर दिया था। फिलहाल 50 रुपये से शुरू हुआ विवाद लाखों रुपये का चालान कटने के बाद सुलझा लिया गया है। बातचीत में सहमति बनी कि अब बदले की भावना से चालान नहीं किया जाएगा। नियमों के पालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 
हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल ने राजस्थान रोडवेज में 50 रूपए का किराया नहीं दिया तो रोडवेज कंडक्टर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
— Ashok Bijalwan अशोक बिजल्वाण 🇮🇳 (@AshTheWiz) October 28, 2024
अगले दिन हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 70 से अधिक बसों का चालान कर दिया: यूनिफॉर्म, स्पीड वगैरह का।
फिर शाम होते होते… pic.twitter.com/RCkfySsOv5



 
             
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
Comments