50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी

50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी

Rajasthan News : राजस्थान की रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगने पर शुरू हुए विवाद ने 100 से अधिक बसों का चालान करवा दिया। हरियाणा और राजस्थान रोडवेज की 100 से अधिक बसों का लाखों रुपये का चालान हुआ है। हालांकि मामले को सुलझा लिया गया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सेटल कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो राज्यों के परिवहन निगम में विवाद मात्र 50 रुपये को लेकर शुरू हुआ था। तीन दिन पहले हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी। इस दौरान कंडक्टर ने महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगे, लेकिन महिला सिपाही ने पैसे देने से मना कर दिया था। उसने कहा कि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें कंडक्टर महिला सिपाही से कहता हुआ नजर आया कि अगर सफर करना है तो 50 रुपये का टिकट लेना ही होगा।

इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान परिवहन निगम पर नाराज हो गई। राजस्थान से जाने वाली राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों का हरियाणा पुलिस ने चालान कर दिया। अचानक से इतनी संख्या में बसों के चालान से राजस्थान परिवहन निगम में हड़कंप मच गया और मामला राजस्थान सरकार तक भी पहुंचा। इसके बाद हरियाणा पुलिस के जवाब में राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काट दिया।

यह भी पढ़े हाइवे पर भीषण सड़क हादसा : कई वाहन टकराए, सात लोग जिन्दा जले

हरियाणा रोडवेज की बसों पर कटा चालान
सिंधी कैंप पर हरियाणा रोडवेज की 9 बसों का चालान किया गया। वहीं, सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का राजस्थान पुलिस ने चालान कर दिया था। फिलहाल 50 रुपये से शुरू हुआ विवाद लाखों रुपये का चालान कटने के बाद सुलझा लिया गया है। बातचीत में सहमति बनी कि अब बदले की भावना से चालान नहीं किया जाएगा। नियमों के पालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े बलिया का ददरी मेला : भारतेंदु मंच पर संत समागम, प्रतिष्ठित 25 धर्मगुरु देंगे उपदेश

  

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन
बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन...
कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा
बलिया में ट्रक बना काल : बाइक सवार सवार भांजे की दर्दनाक मौत, मामी रेफर
Ballia News : परीक्षा देने के बहाने प्रेमी संग दुल्हन फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी
बलिया में तीन वर्षीय बालक गायब, तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमें
Magh Mela 2026 का जारी हुआ लोगो, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की अनूठी झलक दर्शा रही ज्योतिषीय गणना
कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का होगा मानकीकरण, जानिएं नई संरचना