प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार

प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार

भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक पहुंच जाए, तो समाज हिल जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया मामला कुछ ऐसा ही है, जहां एक युवती ने शादी से बचने के लिए अपने होने वाले पति की हत्या की साजिश रच डाली। पूरा वाकया जानकर आप भी अपने दांतों तले अंगुली दबा लेंगे।

Thane News : शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट तक सब कुछ ठीक था, लेकिन दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया। फिर कहना ही क्या, उसने एक खौफनाक साजिश रच डाली। शादी से बचने के लिए उसने अपने मंगेतर को ही रास्ते से हटाने की ठान ली और हत्या की सुपारी दे दी। पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दुल्हन अब भी फरार है। मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

मीङिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहिल्यानगर की रहने वाली मयूरी सुनील डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव निवासी सागर जयसिंह कदम से तय हुई थी। दोनों परिवारों ने धूमधाम से सगाई कर दी थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इतना ही नहीं, मयूरी और सागर ने एक शानदार प्री-वेडिंग फोटोशूट भी कराया था। सब कुछ बिल्कुल परियों की कहानी जैसा लग रहा था, लेकिन हकीकत इससे बहुत अलग थी।

यह भी पढ़े फर्जी प्रमाण पत्र में फंसी नौकरी : बलिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त, मुकदमा का आदेश

Photo source Social media

यह भी पढ़े UP IAS Transfer : यूपी में 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

शादी जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी, मयूरी के मन में सागर के प्रति झुकाव खत्म होने लगा। वह इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी, लेकिन उसे ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखा, जिससे वह बिना बदनामी के शादी तोड़ सके। मयूरी ने शादी से बचने के लिए एक बेहद खतरनाक रास्ता चुना। उसने अपने साथी संदीप गावड़े की मदद से सागर की हत्या की साजिश रची। इस साजिश को अंजाम देने के लिए दोनों ने 1.50 लाख रुपये में एक हिटमैन हायर किया और कुछ और लोगों को इस प्लान में शामिल कर लिया। 27 फरवरी को सागर अपनी होटल की नौकरी से लौट रहा था, तब हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने सागर को बेरहमी से पीटा और उसे मरा समझकर वहां से भाग निकले।

हालांकि, सागर की किस्मत उसके साथ थी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान आदित्य शंकर डांगड़े और एक अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने पूरा सच उगल दिया, बताया कि यह सब मयूरी डांगड़े के इशारे पर हुआ था। मयूरी ने खुद अपने मंगेतर की हत्या की सुपारी दी थी और इसके लिए पूरा प्लान बनाया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, साजिश की मास्टरमाइंड दुल्हन मयूरी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : टुल्लू पंप में उतरा करंट, युवक की मौत Ballia News : टुल्लू पंप में उतरा करंट, युवक की मौत
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित नाथ बाबा मठिया के पास शुक्रवार को टुल्लू पम्प...
बलिया में करंट से युवक की मौत... मचा कोहराम
जयमाल के दौरान प्रेमी ने दुल्हन को किया किस : तय शादी टूटी, फिर प्रेम कहानी ने लिया अनोखा मोड़
बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल