नहीं रहे पत्रकार अजीत पाठक के चाचा कृपाशंकर पाठक, शोक की लहर

नहीं रहे पत्रकार अजीत पाठक के चाचा कृपाशंकर पाठक, शोक की लहर


बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी व दैनिक जागरण के पत्रकार अजीत पाठक के चाचा कृपाशंकर पाठक (68) का निधन गुरुवार की सुबह हो गया। इसकी जानकारी होते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। फिलहाल वे अपने छोटे पुत्र के यहां उज्जैन में थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Post Comments

Comments