बलिया : PM आवास योजना... यहां पात्र-अपात्र का चक्रव्यूह भेदना आसान नहीं !
On



मझौवां, बलिया। पीएम आवास योजना की सूची में गड़बड़ी की शिकायत के बाद बेशक सत्यापन का सिलसिला चल पड़ा हो, लेकिन सूची में अपात्रों के चक्रव्यूह को भेदना जांचकर्ताओं के लिए इतना भी आसान नहीं है, जितना वो समझते है।
विदित हो कि जनपद के जिला मुख्य विकास अधिकारी को आवास योजना से जुड़ी सूची में गड़बड़ी की सूचना लगातार मिल रही थी।मुख्य विकास अधिकारी ने अलग-अलग क्षेत्र में जांच टीम बनाकर घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के सत्यापन का निर्देश दिया है। जांच के आदेश के बाद उन पात्र व्यक्तियों के चेहरे अवश्य खिले है, जिनका नाम सूची में नही था। वहीं, अपात्रों का चेहरा लटका हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार बेलहरी ब्लॉक की ग्रामसभा मझौवां, गंगापुर, बेलहरी इत्यादि गांवों में अनेक ऐसे पात्र ग्रामीण है, जिनका नाम सूची में नहीं है। वहीं कुछ अपात्रों को 'अंधा बांटे रेवड़ी, बस अपनो-अपनो को दे' की तर्ज पर सूची में डाल दिया गया है।जिला मुख्य विकास अधिकारी के आदेश से बेशक सत्यापन का कार्य प्रारम्भ हो गया हो, लेकिन सम्बंधित ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के चहेतों का नाम निकालना इतना आसान नहीं होगा, जितना वो समझते है। जांच की सूचना के बाद से ही अपात्रों ने जुगाड़ तकनीक की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की मानें तो जांच अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के सामने पूर्ण पारदर्शिता रखनी चाहिए, ताकि ग्रामीण जांच से संतुष्ट हो सके।
हरेराम यादव
हरेराम यादव
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Nov 2025 06:41:06
मेषभूमि, भवन और वाहन की खरीदारी का प्रबल योग बनेगा। घर में कुछ उत्सव सा माहौल रहेगा। मां के स्वास्थ्य...



Comments