बलिया : पूरी रात जागकर जरूरतमंदों में 'मुस्कान' बांटती रही इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी

बलिया : पूरी रात जागकर जरूरतमंदों में 'मुस्कान' बांटती रही इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी


बलिया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के सदस्यों ने जरूरतमंदों एवं असहायों को 'राहत' पैकेट के रूप में बड़ी खुशी दी। रात के अंधेरे में जब लोग सो रहे थे, तब इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के कर्तव्यनिष्ठ सिपाही जरूरतमंदों एवं असहायों के लिए जाग रहे थे। 


बालेश्वर मंदिर, स्टेशन रोड, चित्तू पाण्डेय चौराहा, मालगोदाम रोड व स्टेशन चौक रोड पर निकली सदस्यों की टोली ने 50 ऊलेन टी-शर्ट, 30 साड़ी, मास्क एवं साबुन का वितरित की। टीम में रेड क्रास सोसायटी के सचिव डॉ. पंकज ओझा, कोषाध्यक्ष/स्टेट मैनेजिंग कमेटी सदस्य शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, विजय कुमार शर्मा, झुन्नू सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ल, शशि कान्त ओझा, विजय प्रकाश गुप्ता, अनूप गुप्ता, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव व डॉ. अमित कुमार आदि शामिल रहे। 



Related Posts

Post Comments

Comments