बलिया में प्रेमी जोड़े ने कुछ यूं लिए सात फेरे ; 'मांग तेरी मैं सजा दूं आज इन सितारों से...'

बलिया में प्रेमी जोड़े ने कुछ यूं लिए सात फेरे ; 'मांग तेरी मैं सजा दूं आज इन सितारों से...'


मनियर, बलिया। मांग तेरी मैं सजा दूं आज इन सितारों से, मैं तेरा राजा तू मेरी रानी तुझसे बनेगी मेरी कहानी... कुछ इन्हीं लफ्जों के साथ प्रेमी जोड़ा ने बेरूरबारी चौकी के पास हनुमान मंदिर पर बजरंगबली को साक्षी मानकर सात फेरे लिया। इन दोनों को एक करने में मनियर ब्लाक के बंसवरिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि दीवान यादव एवं बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंडहरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि राकेश तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। 

बताते चलें कि बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अक्सर अपने मौसी के घर खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आना जाना था। वहां एक युवती से उसकी आंखें चार हुई। प्यार परवाना चढ़ा। अक्सर दोनों लुकाछिपी एक दूसरे से मिलते जुलते थे। वे दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मुहब्बत करने लगे।  उनके प्रेम की चर्चा हरेक की जुबान पर तैरने लगी। यह बात दोनों के परिजनों को भी मालूम हो गया। परिजन दोनों के प्रेम में बाधा बन रहे थे तथा शादी के लिए तैयार नहीं थे। यहां तक की मामला पुलिस के पास भी पहुंचा।

मौके पर थाने के सिपाही भी आए, लेकिन दोनों गांव के संभ्रांत व्यक्तियों ने इसमें पहल की और स्वजातीय मामला होने के नाते उनके परिजनों को समझाया बुझाया। इस पर दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। दोनों जन्म जन्म के लिए परिणय सूत्र में बंध गए। कहते हैं कि आंखों से शुरू होकर यह रिश्ता कभी कभी जिंदगी में घर कर जाता है। सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता, बल्कि वह वक्त के साथ और मजबूत और गहरा हो जाता है। दोनों के जिंदगी में भी ऐसा ही हुआ। 



वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments