बलिया पुलिस ने 6 लाख की पिकप पर पकड़ी साढ़े चार लाख की अंग्रेजी, दो गिरफ्तार
On



बैरिया, बलिया। दोकटी पुलिस ने शुक्रवार की रात को पिकप से बिहार ले जाते समय अंग्रेजी शराब व बियर की बड़ी खेप कब्जे में लिया। पुलिस ने साढ़े चार लाख की अंग्रेजी शराब के साथ ही करीब छह लाख की पिकप को जब्त कर दिया। साथ ही सुसंगत धाराओं में चालक सोनू कुमार प्रसाद के साथ अजय यादव को चालान न्यायालय कर दिया।
शुक्रवार की रात मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष दोकटी अमित सिंह व एसआई चंद्रशेखर सिंह मय हमराह लक्ष्मणछपरा से बाबू डेरा जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास खड़े थे। इसी बीच लक्ष्मणछपरा से बिहार जा रहे पिकप को रोककर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां दिखाई दी। ड्राइवर और उसमे बैठे एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष दोकटी अमित सिंह ने बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सोनू कुमार प्रसाद पुत्र खंडे प्रसाद तुरहा पिकप चला रहा था। वही, अंग्रेजी शराब के कारोबार में लिप्त अजय यादव पुत्र हरेराम यादव निवासी थाना चांददियर थाना बैरिया पिकप में बैठा था। पिकअप में रखे पेटियों को खोला गया तो उसमें 48 पेटी किंगफिशर बियर, फ्रूटी की 31 पेटी, आरएस की 13 पेटी, मैकडावल की 04 पेटी शराब मिली। इसकी बाजारू कीमत साढ़े चार लाख रुपये है, जबकि पिकप की कीमत करीब करीब छह लाख रुपए है। शराब व पिकप को जब्त कर लिया गया। साथ ही दोनों अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Jul 2025 10:46:04
श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों का मामला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती में आधा दर्जन और शिक्षकों को...
Comments