परिवर्तित मार्ग पर चलेगी सूरत-छपरा-सूरत सुपरफास्ट क्लोन विशेष गाड़ी
On




वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत सुपरफास्ट क्लोन विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग छपरा-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाया जायेगा।
फलस्वरूप 09065 सूरत-छपरा सुपरफास्ट क्लोन विशेष गाड़ी 02 नवम्बर,2020 से प्रत्येक सोमवार को सूरत से 08.30 बजे प्रस्थान कर भुसावल से 13.15 बजे, इटारसी से 17.15 बजे, जबलपुर से 21.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 03.10 बजे, वाराणसी से 07.00 बजे तथा जौनपुर से 08.50 बजे छूटकर 14.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09066 छपरा-सूरत सुपरफास्ट क्लोन विशेष गाड़ी 04 नवम्बर,2020 से प्रत्येक बुधवार को छपरा से 08.30 बजे प्रस्थान कर जौनपुर से 13.40 बजे, वाराणसी से 15.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17.45 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.15 बजे, इटारसी से 03.55 बजे तथा भुसावल से 07.40 बजे छूटकर सूरत 13.45 बजे पहुंचेगी।
मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का शाहगंज में ठहराव समाप्त कर दिया गया है। 04 नवम्बर, 2020 से गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी के सतना, कटनी, इटारसी एवं खण्डवा स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। फलस्वरूप ये गाड़ी सतना से 21.25 बजे, कटनी से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 04.15 बजे तथा खण्डवा से 06.25 बजे प्रस्थान करेगी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Nov 2025 07:10:00
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...



Comments