बलिया : इस वजह से 98 परिवारों के बीच राहत की पोटली लेकर पहुंची सपा
On



रसड़ा, बलिया। कोटवारी मोड़ पर 3 सितंबर को सड़क जाम व धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिसकर्मियों और पब्लिक के बीच गुरिल्ला युद्ध के बाद कोतवाली पुलिस ने 60 नामजद तथा 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपितों की धरपकड़ जारी है। पुलिस के डर से दर्जनों लोग घर छोड़कर फरार हैं।
समा नेता व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने बुधवार को कस्बा धोबही में राजभर परिवार के 98 पीड़ित परिवार के लोगों को 51 किलो गेहूं, 25 किलो चावल, आलू, दाल, मसला, माचिस व अन्य सामान वितरित किया। श्री सिंह ने कहा कि मानवता में चाहे जितनी मदद करनी होगी, मैं करूंगा। कानूनी लड़ाई भी हाई कोर्ट तक समाजवादी पार्टी लड़ेगी, क्योंकि कोतवाली पुलिस ने संगीन 21 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।यह अन्याय आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ। पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, विजय शंकर यादव, मनोज राजभर, संजय राजभर, पुरुषोत्तम यादव, ललन यादव, सुनील गिरी, टुनटुन सिंह, सौरभ यादव, जहीर इराकी, बन्धु गोंड, सुजीत सिंह, मुलायम यादव, राजेन्द्र शर्मा, साहब राजभर प्रधान, पुरुषोत्तम राजभर, सौरभ राजभर, सुनील गिरी, जहीर इराकी, लल्लन यादव, सौरभ वर्मा, मुलायम यादव इत्यादि मौजूद रहे। संचालन अभय सिंह रिंकू ने किया।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 06:08:15
मेष आज अपना हर काम सावधानी से करना होगा। आपके ऊपर आज आलस्य भी हावी रहेगा जिससे आपकी कई योजनाएं...
Comments