बलिया पुलिस को मिली सफलता, ऐसे पकड़ में आया गौ-तस्कर
हल्दी, बलिया। हल्दी पुलिस ने शनिवार की रात दो गायों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर तस्कर को चालान न्यायालय कर दिया।वहीं, वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया।
हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज अपने हमराही कां. प्रवेश चौहान व हर्षित पाण्डेय के साथ क्षेत्र के भरसौता गांव में थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक हमराहियों के साथ नैनीजोर बिहार मार्ग पर पहुंच गए। कुछ देर बाद एक पिकअप गायघाट की ओर से आते दिखाई दी, जिसे रोकने के साथ ही पुलिस ने घेराबन्दी कर चालक को पकड़ लिया। पकड़े गये चालक ने अपना नाम संतोष कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व. बंका कन्नौजिया (निवासी रामगढ़ बलिहार, थाना हल्दी, जिला बलिया) बताया।
कड़ाई से पूछताछ में चालक ने बताया कि पिकअप नं. यूपी60 बीटी 0092 से दो गाय सस्ते मुल्य पर खरीद कर वध करने के लिए बिहार प्रान्त के नैनीजोर के रास्ते से बंगाल ले जा रहा था। पिकअप पर दो जर्सी गायें थी, जिनका मुंह एवं चारों पैर रस्सी से बांधा गया था। पकडे गये व्यक्ति पर धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर रविवार को चालान न्यायालय भेज दिया गया।
एके भारद्वाज
Comments