Covid19 Update : बलिया में दो सिपाही समेत फिर मिले चार संक्रमित
On




बांसडीह, बलिया। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 77 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में 4 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें कोतवाली बांसडीह से सम्बंधित पुलिस चौकी सुल्तानपुर भी शामिल है।
कोरोना वायरस का प्रसार अब तहसील क्षेत्र के हर तरफ तेजी से हो रहा है। इसके बाद भी लोगो मे जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। जो लोग पूर्व में पॉजिटिव आये है वो अपने परिजनों एवं उनके सम्पर्क में आये लोग अभी तक अपना कोरोना का टेस्ट नही कराकर अब भी खुलेआम बाजार सहित अन्य स्थानों पर घूम रहे है। वही कई लोगो के परिवार वाले जांच रिपोर्ट को गलत बताकर अफवाह फैलाया जा रहा है। प्रसाशन को इस पर सख्ती कर उनके परिवार के लोग को कोरोना जांच हेतू जांच टीम के पास भेजना चाहिए ताकि संक्रमण ज्यादा न फैल सके।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह पर 77 लोगो की कोरोना की जांच में 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें सुल्तानपुर चौकी के दो सिपाही भी शामिल है।एक व्यक्ति अमदौर एवं एक बघौता निवासी है। जांच टीम ने सभी का उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक सुझाव देकर सभी को होम आईसोलेशन में भेज दिया है। जांच टीम में डा. वीर बहादुर, डा. विनोद सिंह, बीपीएम अभिषेक सिंह, एलटी रवि भूषण सिंह , एल ए सत्येन्द्र कुमार ओझा, मुरली मनोहर मिश्र, सुनील भारती, फार्मासिस्ट ओंकार, भुपेंद्र, विवेक रहे।
विजय गुप्ता
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 Jul 2025 05:57:09
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
Comments