बलिया में Road Accident : ट्रक से कुचलकर मासूम बालक की दर्दनाक मौत




बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहिया में बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को ड्राइवर सहित रोक लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सहतवार-बांसडीह मुख्य मार्ग पर सुरहियां गांव के सामने बुधवार की देर शाम करीब सात बजे सहतवार से बांसडीह की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सुरहियां निवासी राजकुमार सिंह के चार वर्षीय पुत्र अथर्व कुमार सिंह को टक्कर मार दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सहतवार विरेन्द्र मिश्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, मृत बालक की मां रीना देवी की चीत्कार से मौजूद लोगों की आंख नम हो जा रही है। अपने कलेजे के टुकड़े की मौत से वह बेजार हो गयी है। मृतक का एक भाई सत्यम तथा एक बहन सुहानी है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने राजकुमार सिंह के दरवाजे पर पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।


Comments