बलिया में गोंड खरवार समाज की महापंचायत : तहसील प्रशासन पर दिखी नाराजगी, लगाया बड़ा आरोप




सिकंदरपुर, बलिया। गोंड-खरवार समाज द्वारा सोमवार को स्थानीय डाक बंगला में संयुक्त महापंचायत आयोजित किया गया। उपस्थित जनों ने वीरांगना महारानी दुर्गावती समेत क्रांतिकारी नीलांबर खरवार व पितांबर खरवार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन पर गोंड व खरवार विरादरी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा की जानबूझ कर इस समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण दोनों समाज के नौजवानों सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा खरवार गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए समय-समय पर कई बार शासनादेश भी जारी किया जा चुका है।
तहसील प्रशासन कर रहा हीलाहवाली
वक्ताओं ने सिकंदरपुर तहसील प्रशासन के रवैए को भेदभाव पूर्ण बताया। कहा कि सरकार के आदेश की आवेलना करते हुए स्थानीय प्रशासन जाति प्रमाण पत्र जारी करने में व्यवधान डाल रहा है। भाजपा जन जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गोंड ने जिला व तहसील प्रशासन को प्रमाण पत्र जारी करने में की जा रही देरी को शासनादेश का उल्लंघन बताया। वहीं पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व पूर्व विधायक भगवान पाठक ने गोंड और खरवार समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण में होने वाले देरी को अनुशासनहीनता बताते हुए समाज द्वारा किए जाने वाले आंदोलन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चेताया की यदि तहसील प्रशासन दोनों समाज के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र अविलंब जारी नही करता है तो इसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर की जायेगी। इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप खरवार, दिलीप गोंड, रामनवमी गोंड, अशोक गोंड, विनय खरवार, अखिलेश खरवार, बबलू गोंड, चंदन गोंड, अखिलेश खरवार, चंद्रमा गोंड आदि मौजूद रहे


Comments