बलिया में गोंड खरवार समाज की महापंचायत : तहसील प्रशासन पर दिखी नाराजगी, लगाया बड़ा आरोप

बलिया में गोंड खरवार समाज की महापंचायत : तहसील प्रशासन पर दिखी नाराजगी, लगाया बड़ा आरोप

श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। गोंड-खरवार समाज द्वारा सोमवार को स्थानीय डाक बंगला में संयुक्त महापंचायत आयोजित किया गया। उपस्थित जनों ने वीरांगना महारानी दुर्गावती समेत क्रांतिकारी नीलांबर खरवार व पितांबर खरवार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन पर गोंड व खरवार विरादरी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा की जानबूझ कर इस समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण दोनों समाज के नौजवानों सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा खरवार गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए समय-समय पर कई बार शासनादेश भी जारी किया जा चुका है।

तहसील प्रशासन कर रहा हीलाहवाली

वक्ताओं ने सिकंदरपुर तहसील प्रशासन के रवैए को भेदभाव पूर्ण बताया। कहा कि सरकार के आदेश की आवेलना करते हुए स्थानीय प्रशासन जाति प्रमाण पत्र जारी करने में व्यवधान डाल रहा है। भाजपा जन जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गोंड ने जिला व तहसील प्रशासन को प्रमाण पत्र जारी करने में की जा रही देरी को शासनादेश का उल्लंघन बताया। वहीं पूर्व मंत्री राजधारी  सिंह व पूर्व विधायक भगवान पाठक ने गोंड और खरवार समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण में होने वाले देरी को अनुशासनहीनता बताते हुए समाज द्वारा किए जाने वाले आंदोलन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चेताया की यदि तहसील प्रशासन दोनों समाज के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र अविलंब जारी नही करता है तो इसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर की जायेगी। इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप खरवार, दिलीप गोंड, रामनवमी गोंड, अशोक गोंड, विनय खरवार, अखिलेश खरवार, बबलू गोंड, चंदन गोंड, अखिलेश खरवार, चंद्रमा गोंड आदि मौजूद रहे

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण