परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के घर पहुंचकर सीएम योगी ने दी उनके पिता को श्रद्धांजलि

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के घर पहुंचकर सीएम योगी ने दी उनके पिता को श्रद्धांजलि

बलिया। बिहार राज्य के छोटका राजपुर (बक्सर) स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैतृक आवास पर बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पिता विध्यांचल सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। 

गौरतलब हो कि बलिय नगर सीट से विधायक दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री है। मूल रूप से बिहार राज्य के बक्सर जिला अंतर्गत छोटका राजपुर गांव निवासी दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का निधन विगत दिनों हो गया था। 

उनका श्राद्ध कर्म पैतृक गांव छोटका राजपुर से ही हो रहा है, जहां बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने विंध्याचल सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। अपरान्ह लगभग ढाई बजे बिहार राज्य के छोटका राजपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री व यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह तथा उनके परिजनों से मिलकर बातें भी कर सांत्वना भी दिया। 

Related Posts

Post Comments

Comments