श्रीराम जन्मभूमि पूजन : 'भृगुनगरी' के कण-कण में दिखा उत्साह
On



बलिया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि निर्माण पूजन के उत्साह में बलियावासी राम भक्त भी स्वयं को रोक नहीं पाए और इसे विधिवत रूप से अपने तरीके से मनाया। संस्कार भारती बलिया द्वारा पं केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय रामपुर उदयभान बलिया के प्रांगण में भी इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ एवं श्रीराम के रूप में अक्षज तिवारी को प्रतीकात्मक रूप से माल्यार्पण करके शुरू किया गया।
पं राजकुमार मिश्र ने भजन 'आज मेरे धाम दीनबन्धु आये' से वहां का माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं, डॉ नवचंद्र तिवारी ने 'है सजी पुनः प्रभु की नगरी' गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। स्नेहा ने 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' गाकर लोगों को सुर सरिता में डुबो दिया तो आकाश मिश्र व शिवम मिश्र की युगल जोड़ी ने वाद्य यंत्रों पर अद्भुत समन्वय से वाहवाही लूटी। गोष्ठी में राम के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को भी सुनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी, नगर मंत्री श्रवण सिंह, संयोजक संजय गुप्ता, साहित्यकार डॉ नवचंद्र तिवारी, नीतू पांडे, सोनू शर्मा, संकर्षण त्रिपाठी, अविनाश पांडे, महामंत्री अनिल सिंह, रवि शंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष अवनीश पांडेय, रश्मि पाल, परितोष व राहुल तिवारी आदि थे। अंत में संस्कार भारती बलिया के अध्यक्ष पं राजकुमार मिश्र व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सबका आभार जताया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
19 Oct 2025 07:07:34
UP Basic Education : उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई...
Comments