बलिया : जमीन के नाम पर 18 लाख का खेल, दो जालसाजों पर मुकदमा




नगरा, बलिया। जमीन के नाम पर कूटरचना कर 18 लाख ठगने के आरोप में दो जालसाजों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने से भू-माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। ऐसे तत्त्वों की संलिप्तता को लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई में जुटकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। थाना क्षेत्र के नगरा कस्बा निवासी दिनेश प्रकाश गुप्ता पुत्र स्वामीनाथ गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जिला गाजीपुर के जखनिया थाना क्षेत्र के नगसर नेवालू राय निवासी संतोष कुमार राय पुत्र राधा किसुन राय व गोहना निवासी अमरेश कुमार सिंह पुत्र राम नगीना सिंह से जान-पहचान होने के बावजूद वे लोग नगरा में जमीन लिखने के नाम पर तीन बार चार लाख व एक बार छ: लाख रुपये बैंक चेक से भुगतान लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री पर आनाकानी करने लगे। कहने लगे कि पहले हम अपने नाम से रजिस्ट्री करा लेंगे, फिर आपके नाम से बैनामा कर देंगे। इनके कथन के अनुसार पता करने पर मालूम हुआ कि ये लोग कपट पूर्वक फर्जी जमीन का कागज दिखाकर 18 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पैसे की मांग करने पर गाली गलौंज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में शुरू कर दी है।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'


Comments