राधाकृष्ण अकादमी बलिया में अलंकरण समारोह : अर्पिता व लकी हेड गर्ल, शुभम और रजनीश बने हेड ब्वाय

राधाकृष्ण अकादमी बलिया में अलंकरण समारोह : अर्पिता व लकी हेड गर्ल, शुभम और रजनीश बने हेड ब्वाय


बलिया। एनएच-31 पर स्थित बलिया शहर से पूरब संवरूबांध में स्थित प्रकृति के आंगन में राधाकृष्ण अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में छात्रों को अपने पद की गरिमा बनाये रखने की प्रेरणा दी गयी। वहीं, नवचयनित छात्रों ने भी अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया।


विद्यालय की हेड गर्ल अर्पिता वर्मा, लकी यादव तथा हेड ब्वाय शुभम सिंह और रजनीश यादव को बनाया गया। वहीं, वाइस हेड गर्ल जिया सिंह, अकांक्षा गिरि, वाइस हेड ब्याय सौरभ पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सोनी, स्पोटर्स कैप्टन आदर्श सिंह, आदित्य वर्मा व आर्या सिंह, वाइस स्पॉट्स कैप्टन धनंजय यादव, सुलाना पाल, कल्चरर सेक्रेटरी आयुषी त्रिपाठी, कुमकुम वर्मा, डिप्टी कल्चरर अदिति वर्मा, डिसिप्लिन इंचार्ज राजा, साक्षी, आयुषी पाण्डेय, हर्ष कुमार, मिडिया चीफ श्रेय कुमार तथा प्रगति त्रिपाठी को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा, प्रधानाचार्य डीडी साई कुमार, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, को-आर्डिनेटर नेहा सिंह व शालिनी पाठक ने शपथ दिलाई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। उप प्रबंधक अद्वित मिश्रा ने नवनिवार्चित छात्रों को अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने-अपने कर्तव्यों को निभाने की शुभकामनाएं दीं। वहीं, छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा ने उन्हें अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों को समझाया कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थति रहे। संचालन रोहित श्रीवास्तव तथा शिवांश मिश्रा ने किया। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर
Ballia : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार...
27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान