बलिया : प्रेमिका संग होटल से निकल रहा था युवक, तभी पत्नी से हुआ सामना ; फिर...
On



बिल्थरारोड, बलिया। होटल में प्रेमिका के साथ 'मस्ती' करने पहुंचे एक 'पतिदेव' की आरती पत्नी ने चप्पलों से जमकर उतारी। इस बीच, एंटी रोमियो टीम भी साथ पहुंच गयी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर प्रेमिका भाग निकली। वहीं, एंटी रोमियों दल के साथ महिला पति को पीटते हुए पुलिस चौकी सीयर तक ले गई। वहां से पुलिस ने उसे उभांव थाना लेती गई।
विजयादशमी के दिन एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ उभांव थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरा था। इसकी भनक पत्नी को लगी तो वह होटल पर पहुंची। होटल के बाहर पति की बाइक देख वह वहीं बैठकर पति का इंतजार करने लगी। थोड़ी देर बाद पति अपनी प्रेमिका के साथ आता दिखा। पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी चप्पल लेकर टूट पड़ी। इस दौरान प्रेमिका वहां से खिसक गयी। CO सीओ केपी सिंह ने बताया कि प्रकरण सीयर पुलिस चौकी पर आया था, जिसे उभांव थाना पर भेज दिया गया था।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Jul 2025 23:33:58
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
Comments