यूपी बेसिक शिक्षा की बुलंदी दर्शा रही बलिया की इस छात्रा की प्रतिभा, जी मीडिया ने देश को कराया रू-ब-रू
On




बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया की कक्षा 8वीं की छात्रा श्वेता चौरसिया का वायरल Video न सिर्फ उसके भविष्य को उज्ज्वल की ओर संकेत कर रहा है, बल्कि बेसिक शिक्षा को भी नई ऊंचाई दे रहा है।
कृषि कार्य से जुड़े रामअशीष चौरसिया की बेटी श्वेता महज 53 सेकेण्ड में मॉडर्न पीरियाडिक टेबल (complite) सुना देती है। विद्यालय के सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल तथा आत्मा राम के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में सामने आयी श्वेता की प्रतिभा को Purvanchal24.com ने सम्मान दिया।
नित नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही श्वेता के हुनर से जी मीडिया ने देश को परिचित कराने कराने का काम किया है। बतौर जी मीडिया, छात्रा द्वारा 53 सेकेण्ड में मॉडर्न पीरियाडिक टेबल सुनाने का वायरल वीडियो प्रदेश में बेसिक शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य को दर्शा रहा है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
14 Dec 2025 06:46:37
मेषविरोधी सक्रिय रहेंगे। कार्यों की विघ्न-बाधा को बढ़ाएंगे, लेकिन जीत आपकी होगी और बेहतर स्थिति में आप आ जाएंगे। स्वास्थ्य...



Comments