बलिया : दो निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक का बदला कार्य क्षेत्र, कई HC और कांस्टेबल भी इधर से उधर




बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने प्रभारी निरीक्षक फेफना सुनील तिवारी को निरीक्षक अपराध बांसडीह तथा दुर्गेश मिश्रा निरीक्षक अपराध बांसडीह से अपराध शाखा बलिया तथा उप निरीक्षक उमाशंकर यादव को कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक फेफना के पद पर स्थानांतरित किया है।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल राजेश गिरी को पुलिस लाइन से थाना रसड़ा, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव को थाना उभाव से थाना बांसडीहरोड, कांस्टेबल अविनाश पांडे को थाना रेवती से प्रधान लिपिक कार्यालय बलिया, कांस्टेबल सत्यम भारती थाना कोतवाली से क्षेत्राधिकारी कार्यालय सिकंदरपुर, कांस्टेबल रणजीत सिंह यादव को थाना उभाव से थाना बांसडीह, कांस्टेबल अमर बहादुर सिंह को थाना बांसडीह से थाना भीमपुरा, कांस्टेबल प्रवीण कुमार निर्मल को पुलिस लाइन से थाना रेवती व कांस्टेबल मनीष वर्मा को डायल 112 से क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय पर नवीन तैनाती दी गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments




Comments