बलिया। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है। इसके मुताबिक आज 225 की रिपोर्ट आई है, जिसमें 24 पॉजीटिव केस है। वही, 29 स्वस्थ्य हुए है। इस तरह अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 721+61 हो गयी है। इसमें 466 लोग स्वस्थ्य हो चुके है, लिहाजा एक्टिव केस 250 ही है।
Comments