बलिया : पाकेटमारों ने काटी पत्रकार की जेब
On




रसड़ा, बलिया। नगर के प्यारेलाल चौराहे पर सोमवार की रात लगभग साढ़े सात बजे पहुंचे भाजपा के जनविश्वास यात्रा का समाचार संकलन करने गए पत्रकार संतोष कुमार सिंह की जेब से पाकेटमारों ने 36 हजार 580 रुपये उड़ा दिया। इस घटना से वह आवाक रह गए। उन्होंने घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। स्थानीय पत्रकारों ने भी पुलिस से मिलकर तत्काल रूपए की बरामदगी कर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की।
पत्रकार संतोष सिंह नगर के प्यारेलाल चौराहे पर भाजपा की जनविश्वास यात्रा के यहां आने पर न्यूज कवरेज के सिलसिले में गये थे। तभी पाकेटमारों ने उनकी जेब में विज्ञापन व अन्य खर्च के लिए रखे कुल 36 हजार 580 रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब वे बाजार में कुछ सामान खरीदकर उसका पैसा देने के लिए जेब में हाथ डाले। जेब से पैसा गायब था। घटना से पत्रकारों में भारी क्षोभ व्याप्त है। इस संबंध में पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में पुलिस चौकी दक्षिणी राजकपूर सिंह को तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज उत्तरी रवींद्र पटेल से भी मिलकर मामले की जानकारी दी और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। इस मौके पर पत्रकार इश्तियाक अहमद, संतोष कुमार सिंह, शकील अहमद अंसारी, आलोक कुमार पाण्डेय, कृष्णा शर्मा, आरिफ अहमद अंसारी, लल्लन बागी, मतलूब अहमद आदि रहे।
पत्रकार संतोष सिंह नगर के प्यारेलाल चौराहे पर भाजपा की जनविश्वास यात्रा के यहां आने पर न्यूज कवरेज के सिलसिले में गये थे। तभी पाकेटमारों ने उनकी जेब में विज्ञापन व अन्य खर्च के लिए रखे कुल 36 हजार 580 रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब वे बाजार में कुछ सामान खरीदकर उसका पैसा देने के लिए जेब में हाथ डाले। जेब से पैसा गायब था। घटना से पत्रकारों में भारी क्षोभ व्याप्त है। इस संबंध में पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में पुलिस चौकी दक्षिणी राजकपूर सिंह को तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज उत्तरी रवींद्र पटेल से भी मिलकर मामले की जानकारी दी और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। इस मौके पर पत्रकार इश्तियाक अहमद, संतोष कुमार सिंह, शकील अहमद अंसारी, आलोक कुमार पाण्डेय, कृष्णा शर्मा, आरिफ अहमद अंसारी, लल्लन बागी, मतलूब अहमद आदि रहे।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Jul 2025 06:03:01
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
Comments