बलिया में पार्टी के दौरान चली गोली, युवक रेफर




बलिया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर उदयभान में गुरुवार की देर रात पार्टी के दौरान चली गोली से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बचाव करने आये एक युवक को भी लाठी डण्डे से पीटकर घायल कर दिया गया। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पेट में गोली लगने से घायल युवक को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
CO City जितेन्द्र कुमारबताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान निवासी छोटू तथा धीरज के यहां दावत थी। वहां कई लोग पहुंचे थे, जिसमें परमंदापुर निवासी लड्डू उर्फ अफसर पुत्र सिकन्दर तथा इमरान गये हुए थे। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लड्डू उर्फ अफसर के चचेरे भाई द्वारा कोतवाली में दी गयी तहरीर के अनुसार कहासुनी के बीच एक व्यक्ति (तहरीर में नामजद) ने लड्डू उर्फ अफसर के पेट में गोली मार दिया। इमरान को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस विक्की खान की तहरीर पर धारा 307, 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।


Comments