बलिया पुलिस की रडार पर सड़क जाम करने वाले, सवा सौ पर मुकदमा

बलिया पुलिस की रडार पर सड़क जाम करने वाले, सवा सौ पर मुकदमा


नगरा, बलिया। सड़क जाम कर यातायात प्रभावित करने तथा महामारी नियमों की धज्जियां उड़ाने में 100 अज्ञात व 15 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब हो कि सिकंदरपुर मार्ग पर पकड़ी थाना क्षेत्र के डकिनगंज के पास 19 अक्टूबर की सायं ट्रक की चपेट में आने से पकड़ी थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार रामाकांत राजभर, किसुनदेव राजभर तथा रामाश्रय राजभर की मौत हो गयी थी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां चट्टी पर मंगलवार की सुबह चक्काजाम कर दिया था। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। करीब तीन घण्टे तक आवागमन बाधित रहा। मामले में थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

आरोप है कि रामजी यादव व अखिलेश यादव (निवासी- नगरा), संदीप यादव उर्फ सोनू (निवासी जुड़नपुर), शिवजी व संजीत (निवासी- छित्तुपाली), शिऊ गुप्ता, रामाश्रय व अवधेश (निवासी-गजियापुर), राजेश यादव (निवासी-भिटकुना), राकेश सिंह (निवासी-डिहवां), रजनीश राजभर, वृजेश राजभर, निवास, मुन्नी व हरेराम (निवासी ओड़सरा) समेत सैकड़ों लोग लाठी डण्डा, लेकर सड़क जाम किये हुए थे। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे हैं। समझाने पर गाली गलौज धक्का मुक्की करने लगे। सड़क जाम कर आवागमन सहित आपात सेवाएं प्रभावित कर दिए। क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी आदि उच्चाधिकारियों के आने पर जाम समाप्त हुआ। तीन घण्टे सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया। भीड़ लगाकर कोरोना जैसे भयंकर महामारी के संकट से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। उपरोक्त सभी तथ्यों को संज्ञान में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़े Ballia News : कुंए में उतराया मिला ससुराल आये युवक का शव, मचा हड़कम्प


यह भी पढ़े कोहरा के नाम पर ट्रेनों का संचालन बंद करने पर रेल मंत्री से मिलकर सांसद ने जताई आपत्ति, रेवती...

देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड