बलिया : एसआरजी चित्रलेखा सिंह की मेहनत लाई रंग, आभासी शिक्षक अभिभावक मीटिंग में दिखा उत्साह
बलिया। प्राथमिक विद्यालय मझरिया, शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर वर्चुअल पीटीएम का आयोजन किया गया। इसमें कोविड-19 महामारी के समय मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला फेज-4 के सफल क्रियान्वयन में अभिभावकों, एसएमसी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, सदस्य/समुदाय एवं प्रेरणा साथी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अभिभावकों से बच्चों के अधिगम के संबंध में चर्चा की गई। घर पर बच्चों की संलग्नता एवं नवाचार की प्रगति के साथ-साथ अभिभावकों से बच्चों के सुधार की रणनीतियों पर भी बात की गई। इस क्रम में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डायट प्रवक्ता सुमित कुमार भास्कर, सतीश चंद्र कॉलेज के प्रोफेसर एस चंद जी, ग्राम प्रधान जेपी मिश्रा, एसआरजी आशुतोष सिंह तोमर, एसआरजी एटा विपिन कुमार, एआरपी राम प्रकाश एवं रवि कुमार यादव, प्रधानाध्यापक राजीव कुमार राय, सहायक अध्यापक संजय पासवान, अनिल कुमार, सुजीत कुमार सिंह, श्रीमती विनीता राय, अभिभावक मनजीत कुमार, मंजू मिश्रा, पंकज ओझा, रेखा ओझा, अमित गुप्ता, अंकित ओझा, अनुष्का यादव, दीक्षा गुप्ता, राजेश प्रसाद, जीवन नंद मिश्रा आदि शामिल रहे। सभी ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन श्रीमती चित्रलेखा सिंह (एसआरजी) द्वारा किया गया।
Comments