...जब श्रीनाथ बाबा की धरती पर पहुंचे भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह
On
रसड़ा, बलिया। श्रीनाथ बाबा की धरती रसड़ा पहुंचे बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का युवाओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। यहां युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। युवाओं विधायक के पक्ष में नारेबाजी भी खूब की।
वैसे तो रसड़ा में विधायक सुरेन्द्र सिंह का कोई कार्यक्रम नहीं था। विधायक वाराणसी से लौट रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों युवा उनकी आगवानी में सिधागर घाट पहुंच गये। वहां जैसे ही विधायक पहुंचे, उत्साही युवाओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं, चंद्रशेखर आजाद चौराहा रसड़ा पर भी भारी संख्या में जुटे युवाओं ने आतिशबाजी के बीच विधायक का स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ युवा जय भवानी जय भवानी और सुरेंद्र तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं... के नारे लगा रहे थे। लोगों ने विधायक को अपने कंधों पे उठा लिया। विधायक ने सभी को शान्त कराया। फिर, उनका काफिला बलिया की ओर निकल पड़ा। इस मौके पर अनिल सिंह सेंगर, रिशु सिंह, विक्रम सिंह, अभिषेक सिंह, शमशेर सिंह, अमित सिंह बिटू, अरविंद सिंह रिंटू, रिशु सिंह, अमित सिंह, बबलू सिंह व भानू सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में राह चलते थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
05 Oct 2024 14:13:23
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव निवासी इंटर कॉलेज खंडवा के सहायक अध्यापक का असामयिक निधन हृदय...
Comments