बलिया : बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान से जुड़ी विधाओं से ट्रेंड हुए ये शिक्षक
On




बलिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर पांच दिवसीय निष्ठा (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान-FLN) प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में सभी एआरपी और केआरपी ट्रेंड हुए। बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बेहतर तरीके से सिखाने की विविध प्रक्रियाओं को प्रशिक्षक एसआरजी टीम आशुतोष कुमार सिंह तोमर, संतोष कुमार तिवारी एवं चित्रलेखा सिंह तथा डायट प्रवक्ता डॉक्टर रामचरण यादव ने बताया।
वरिष्ठ प्रवक्ता मणि राम सिंह ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान से जुड़ी तमाम जानकारी प्रशिक्षुओं को दी। बताया कि छात्रों के जीवन के पहले 6 छः वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इन वर्षों में छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस उम्र में प्राप्त भाषा और संख्या का ज्ञान प्राप्त जीवनपर्यंत काम आता है। नई शिक्षानीति 2020 में बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान तथा भाषा शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को बेसिक शिक्षा को बुलन्दियों पर पहुंचाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर एसआरपी अनिल सिंह सेंगर व केआरपी शिवप्रकाश तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Dec 2025 11:54:38
IPL 2026 से पहले अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में अमेठी जिले के लिए ऐतिहासिक पल देखने को मिला।...


Comments