बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी की चार बाइकें बरामद, दो गिरफ्तार

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी की चार बाइकें बरामद, दो गिरफ्तार

बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर नौका टोला से पूरब जीन बाबा स्थान के निकट से गिरफ्तार कर उनके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 12200 रुपये नगद बरामद करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें बरामद किया है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि की चौकी इंचार्ज चांद दियर बांक बहादुर सिंह व चौकी इंचार्ज बैरिया सुनील कुमार सिंह वाहनों की चेकिंग शनिवार को जीन बाबा स्थान के निकट कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कई मुकदमों में वांछित रोहित सिंह पुत्र ध्वजाधारी सिंह निवासी तालीमपुर व रोहित तुरहा पुत्र छितेश्वर तुरहा निवासी कोटवा किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। मूखबीर की सूचना पर भरोसा करते हुए बिना समय गंवाये चौकी इंचार्ज चांद दियर बांक बहादुर सिंह व बैरिया के चौकी इंचार्ज सुनील सिंह सिपाहियों के साथ घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। 

तलाशी लेने पर रोहित सिंह के पास एक 315 बोर का आदत तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उसके जेब से 6000 रूपये भी बरामद हुए, जबकि रोहित तुरहा के जेब से 6200 रुपये बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकारते हुए बताया कि बैरिया सोलर एजेंसी के पास चोरी की चार मोटरसाइकिल रखे हुए है, जिन्हें बेचने के लिए ग्राहक ढूंढने के लिए हम लोग जा रहे थे। उक्त दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चारों मोटरसाइकिलो को बरामद कर ली है। इसमें एक मोटरसाइकिल रानीगंज के मूर्तिकार की है, जो शुक्रवार को चोरी हुई थी। बाकी तीन मोटरसाइकिल कहां और किस से चुराई गई है। इसकी पूछताछ पुलिस कर रही है।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
Kanpur News :  उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फैक्टरी के कमरे...
नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा