बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख की दारू के साथ एक गिरफ्तार
On



बलिया। रेवती पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल बलिया की संयुक्त टीम ने पिकप पर लदी 150 पेटी भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को तस्करी के लिए बिहार ले जा रहा एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख 24 हजार रुपये है।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में रेवती थाना प्रभारी रामायण सिंह मय हमराह, उप निरीक्षक अजय यादव, एसओजी प्रभारी संजय सरोज व सर्विलांस सेल बलिया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दतहां बन्धे के पास से अखिलेश यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र शिवकुमार यादव (निवासी: भोपालपुर, थाना रेवती) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक पिकअप में 100 पेटी देशी शराब 180 एमएल की 4800 शीशी तथा 50 पेटी मे 180 एमएल की 2400 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके दो अन्य साथी पुलिस को देख बाइक छोड़कर भाग गये है। एक अन्य साथी पिकप चालक के बगल में बैठा था, वह अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाइक को बरामद कर 04 अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
फरार अभियुक्त
1. गौरव पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी ग्राम डुमरिया थाना सहतवार बलिया।
2. मुकेश यादव निवासी ग्राम सिसवन, सीवान बिहार।
3. बडक गोड़ निवासी कस्बा रेवती थाना रेवती बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.निरीक्षक रामायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रेवती बलिया मय फोर्स।
2.उप निरीक्षक संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम बलिया।
3.उप निरीक्षक अजय यादव थाना रेवती बलिया।
4.कां. राकेश यादव एसओजी टीम बलिया।
5.कां. विजय राय एसओजी टीम बलिया।
6.कां. अनिल पटेल एसओजी टीम बलिया।
7.कां. विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया।
8.कां. रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया।
9.कां. धर्मेन्द्र सर्विलांस टीम बलिया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments