बलिया : महिला सशक्तिकरण को ताकत देगा स्मार्टफोन
On




बैरिया, बलिया। महिलाओं को महिला सशक्तिकरण की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विकासखंड मुरली छपरा की 170 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं में ब्लाक प्रमुख कन्हैया ने स्मार्टफोन वितरित किया। कन्हैया सिंह ने कहा कि पोषण अभियान के तहत विभागीय गतिविधियों को संचालित करने में स्मार्टफोन सहायक होगा। बाल पुष्टाहार विभाग के कार्यक्रम को तेज गति मिलेगी। सीडीपीओ मुरली छपरा आरके यादव ने बताया कि स्मार्टफोन के माध्यम से केंद्र पर पंजीकृत बच्चों, गर्भवती महिलाओं, पोषाहार वितरण, बीएलओ कार्य सहित सारे विभागीय कार्य स्मार्टफोन से संपादित किए जाएंगे। विभागीय सूचनाओं के आदान प्रदान में बल मिलेगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इण्डिया में इसकी आवश्यकता थी, जो पूरी हो रही है। वही खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया कि ब्लॉक परिसर में अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम संचालित हैं। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को स्मार्टफोन देकर महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को डिजिटल युग के मुख्यधारा में जोड़ दिया है। स्मार्टफोन वितरण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि दईब दयाल सिंह, राज नारायण सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, ज्ञानचंद सिंह, दीपक सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 23:29:56
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Comments