बलिया : पप्पू सिंह निर्विरोध निर्वाचित

बलिया : पप्पू सिंह निर्विरोध निर्वाचित


बांसडीह, बलिया। बुधवार को सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड बैंक शाखा बांसडीह के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू निर्विरोध निर्वाचित हुए। इससे पहले उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद दूबे तथा भाजपा नेत्री केतकी सिंह व मण्डल अध्यक्षों की उपस्थिति में नामांकन किया। 

सभी भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बांसडीह डाकबंगला में एकत्र हुए उसके बाद भाजपा उम्मीदवार कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ बांसडीह स्थित सहकारी बैंक पर पहुंचे, जहां चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार खरवार के समक्ष नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि बांसडीह सहित अन्य जनपद के चारो बैंकों पर भाजपा का कब्जा होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद दूबे ने कहा कि सहकारी समितियों पर भाजपा का ही परचम लहरायेगा। भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि आगामी सहकारी तथा पंचायत चुनाव में भाजपा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी और अपना पताका लहरायेगी। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पप्पू सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हमको उम्मीदवार बनाकर जो सम्मान बढ़ाया है, उसका आजीवन ऋणी रहूंगा। इस अवसर श्रीनिवास मिश्रा, प्रभु उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा, शीतांशु गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश तिवारी, सतेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, सुभाष वर्मा, सीपी सिंह, मुन्ना उपाध्याय, राजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश तिवारी, शशिकांत सिंह, रमेश वर्मा, सन्तोष सेठ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


विजय गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : इलाज के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, गोरखपुर में थी तैनाती बलिया : इलाज के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, गोरखपुर में थी तैनाती
बैरिया, बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के करण छपरा गांव निवासी गोरखपुर में तैनात तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार...
बलिया डीएम का बड़ा एक्शन, एक अभियुक्त को किया जिला बदर
बलिया : बेटा बीमार, फिर भी भाजपा नेता ने मृतक आश्रित के प्रति दिखाया बड़ा दिल
पुलिस की गिरफ्त में आता देख फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, मौत 
मैं गांव वालों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं... बलिया का युवक रेफर, दो वीडियो वायरल
बलिया : ग्राम प्रधान का निधन, चहुंओर शोक की लहर
आठवीं की छात्रा को विद्यालय के शिक्षक ने बनाया हवस का शिकार