बलिया : पप्पू सिंह निर्विरोध निर्वाचित

बलिया : पप्पू सिंह निर्विरोध निर्वाचित


बांसडीह, बलिया। बुधवार को सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड बैंक शाखा बांसडीह के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू निर्विरोध निर्वाचित हुए। इससे पहले उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद दूबे तथा भाजपा नेत्री केतकी सिंह व मण्डल अध्यक्षों की उपस्थिति में नामांकन किया। 

सभी भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बांसडीह डाकबंगला में एकत्र हुए उसके बाद भाजपा उम्मीदवार कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ बांसडीह स्थित सहकारी बैंक पर पहुंचे, जहां चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार खरवार के समक्ष नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि बांसडीह सहित अन्य जनपद के चारो बैंकों पर भाजपा का कब्जा होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद दूबे ने कहा कि सहकारी समितियों पर भाजपा का ही परचम लहरायेगा। भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि आगामी सहकारी तथा पंचायत चुनाव में भाजपा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी और अपना पताका लहरायेगी। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पप्पू सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हमको उम्मीदवार बनाकर जो सम्मान बढ़ाया है, उसका आजीवन ऋणी रहूंगा। इस अवसर श्रीनिवास मिश्रा, प्रभु उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा, शीतांशु गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश तिवारी, सतेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, सुभाष वर्मा, सीपी सिंह, मुन्ना उपाध्याय, राजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश तिवारी, शशिकांत सिंह, रमेश वर्मा, सन्तोष सेठ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


विजय गुप्ता

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
बलिया : अब यात्रियों के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट खुलेगा। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी...
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी
बलिया में अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार