टॉप थ्री में बच्चों ने बनाई जगह : क्विज प्रतियोगिता का सिरमौर बना बलिया का यह स्कूल
On




बलिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में विकास खंड दुबहर के 31 विद्यालय के 108 बच्चों ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा एवं क्विज के आधार पर टाप टेन बच्चों का चयन किया गया। प्रतियोगिता का सिरमौर उच्च प्राथमिक विद्यालय अखार बना।
इस स्कूल के छात्र गंगा सागर प्रसाद प्रथम, आशीष वर्मा द्वितीय तथा पवन यादव तृतीय रहे। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय नगवा की छात्रा वन्दना खरवार चतुर्थ, उप्रावि जमुआ की छात्रा निक्की पंचम, कम्पोजिट विद्यालय आओझवलिया की छात्रा स्नेहा गुप्ता षष्ठम, उप्रावि जमुआ के छात्र आकाश गुप्ता सप्तम व पियूष कुमार अष्टम, कम्पोजिट विद्यालय नगवा के छात्र राहुल प्रसाद नवम व राज कुमार शर्मा 10वें स्थान पर रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी दुबहर अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में एआरपी विज्ञान आल्ताफ अहमद, अब्दुल अव्वल, अनिल कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, अमरेश बहादुर सिंह, नीरज कुशवाहा, अभिजीत मोहन, संध्या वर्मा, सोनम, चन्द्र प्रकाश मौर्य द्वारा प्रश्न पत्र, क्विज का आयोजन एवं रिजल्ट का निर्माण किया गया। टाप टेन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को दीपावली की बधाई एवं भविष्य में आगे बढ़ने का आशीर्वाद उपस्थित शिक्षकों ने दिया।
इस मौके पर समरजीत बहादुर सिंह, अरूण कुमार, महेश सिंह, शशि भूषण शुक्ला, आसिमान्नद सिंह, राजेश कुमार सिंह, संत राज सिंह, विजय प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, राजेश कुमार पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव, प्रतिभा गुप्ता, रेणू मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ दुबहर के अध्यक्ष अजित कुमार पांडेय व संचालन अब्दुल अव्वल ने किया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Mar 2025 22:01:41
बैरिया, बलिया : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड सत्तर साल की आयु पूरा कर चुके...
Comments