बलिया में आज ढाई घंटा रहेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ये है कार्यक्रम

बलिया में आज ढाई घंटा रहेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ये है कार्यक्रम

बलिया। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक 05 अक्टूबर यानी आज बलिया आ रहे है। उप मुख्य मंत्री पूर्वांह 11.00 बजे बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पटना, रसड़ा के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। वहां से 11.45 बजे प्रस्थान कर उप मुख्य मंत्री 12.45 बजे श्री जीयर स्वामी चतुर्मास स्थल, निकट जनेश्वर मिश्रा सेतु पहुंचेंगे और चतुर्मास कार्यक्रम में सम्मिलित शामिल होंगे। फिर अपरान्ह 13.30 बजे अंधऊ हवाई पट्टी गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

यह भी पढ़े Success Story : बलिया के परिषदीय शिक्षक राकेश सिंह ने दूसरी बार फतह किया नेट

Post Comments

Comments