बलिया में दंगल : अखाड़ा पर उतरे पहलवान, रोचक रही महिला पहलवानों की कुश्ती
मनियर, बलिया। शारदीय पूर्णिमा पर गंगापुर में स्व. सरजू बाबा के अखाड़े पर कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कोविड-19 की वजह से किसी भी पहलवान को बुलावा नहीं भेजा गया था, फिर भी जनपद सहित पड़ोसी जनपदों के पहलवानों ने कुश्ती दंगल में हिस्सा लिया। इस कुश्ती दंगल में कुल 14 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश की, जिसमें एक जोड़ी महिला पहलवान की भी रही।
कुश्ती केदार पहलवान जोगेशरा (बलिया) एवं मुन्ना पहलवान छपरा के बीच हुई, जिसमें केदार पहलवान ने मुन्ना पहलवान को पलटू दाव पर मात्र 2 मिनट में ही चित कर दिया। दूसरी कुश्ती केदार पहलवान की शिव कुमार पहलवान जगदरा से हुई, जिसमें शिवकुमार को भी केदार से हार का सामना करना पड़ा। राजेंद्र पीलूई ने राजनारायण गाजीपुर को मात्र 2 मिनट में ही आसमां दिया। जयप्रकाश रुपवार ने आकाश सिंह गोरखपुर को, महिला पहलवान नमृता यादव गोरखपुर ने पिंकी यादव गाजीपुर को, अरुण खरीद ने अमित मनियर को पटकनी दी। विनोद खटंगी-जयप्रकाश रूपवार, संजय खटंगी- आकाश सिंह गोरखपुर, अरुण खरीद-राहुल जगदरा, साधु मुगलसराय-अंचल यादव जगदरा, आशीष गंगापुर-राहुल जगदरा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल का उद्घाटन प्रधान रामदेव यादव ने फीता काटकर एवं पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रारंभ कराया। इस मौके पर समाजसेवी विजय यादव, अविनाश सिंह, राम सागर राजभर, अवधेश यादव (सोनू), राजू तिवारी सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका में केदार पहलवान रहे। संचालन पारसनाथ तिवारी, टाइमकीपर वीरेंद्र सिंह पत्रकार रहे। पुजारी शिव बचन तिवारी ने अतिथियों सहित पहलवानों का आभार व्यक्त किया।
Comments