बलिया : प्रेमी संग भागी तीन बच्चों की मां, थाने पहुंचा पति
On



मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से मायके के लिए तीन बच्चों के साथ निकली महिला मायके नहीं पहुंची। इसकी जानकारी उक्त महिला के ससुराल एवं मायके पक्ष को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले में महिला के पति द्वारा एक युवक पर महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पति द्वारा आरोप लगाया गया है कि मेरे घर के सामने रुई धुनने वाला युवक मेरे पत्नी व मेरे तीन बच्चों को लेकर भाग गया है। घटना 3 सितंबर 2020 को सुबह 6:00 बजे की है। पत्नी अपने साथ अपना सारा कपड़ा तथा बच्चों का सारा कपड़ा, पच्चीस हजार नगद तथा लगभग डेढ़ लाख रुपए का गहना, सूटकेस एवं एक बड़ा झोला ले गई है।
पीड़ित महिला के पति द्वारा मनियर पुलिस से इस मामले में छानबीन कर अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को सकुशल पूर्वक उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। महिला के पति का कहना है कि उक्त युवक मूल निवासी जिला भोजपुर बिहार के एक गांव का है। महिला के पति द्वारा उक्त युवक का फोटो, पत्नी का फोटो तथा तीनों बच्चों (जिसमें एक लड़की तथा दो लड़के) का फोटो तहरीर में चिपकाया गया है। उसमें बताया है कि युवक का वर्तमान पता मेरे ही गांव का है, लेकिन वे लोग मूलनिवासी बिहार के हैं। मेरे गांव में आकर मेरे घर के सामने करीब 3 साल से पूरा परिवार रुआ धूनने का कार्य करते थे। पुलिस आरोपी युवक के पिता को पूछताछ करने के लिए थाने लाई थी। दो दिन की मोहलत दे कर महिला एवं उसके बच्चों को वापस लाने के लिए कहा है। पीड़ित महिला के पति का कहना है कि अभी तक पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस संबंध में मनियर थाने के हलका इंचार्ज प्रभाकर शुक्ला से ने बताया कि महिला एवं उसके बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments