बलिया : रास्ते में गिर पड़ा युवक, अस्पताल में टूटी सांस

बलिया : रास्ते में गिर पड़ा युवक, अस्पताल में टूटी सांस


बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर पश्चिम टोला गांव निवासी सुभाष पासवान (45)
खेत में शौच करने जाते समय चक्कर खाकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीछपरा पहुंचाया, जहां गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान  देर शाम उनकी मौत हो गई। परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। सुभाष की चार बच्चों की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ गई है। इसमें तीन पुत्रियां और एक छोटा पुत्र है। इसको लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि आखिर इस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। यह सबसे बड़ा समस्या है। परिवार की स्थिति देखने के बाद सहसा  हर किसी का हृदय कांप जा रहा है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments