PM मोदी का जन्मदिन : बलिया में सूचना विभाग ने लगाई भव्य प्रदर्शनी, शानदार रहा भाजयुमो का 'मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प'

PM मोदी का जन्मदिन : बलिया में सूचना विभाग ने लगाई भव्य प्रदर्शनी, शानदार रहा भाजयुमो का 'मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प'

बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना विभाग की ओर से भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से पीएम मोदी के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं व घटनाक्रम की जानकारी आम जन को दी गयी। इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रचार साहित्य का वितरण सूचना विभाग की ओर से किया गया।


मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अभिलेखीय प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री काल की उपलब्धियों के बारे में जिस तरह वर्णन हुआ है, काबिलेतारीफ है। कहा कि प्रधानमंत्री जी का बचपन से लेकर अब तक का जीवन प्रेरित करने वाला है। उनके संस्कार व जीवन संघर्ष से हम सबको सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने आम जन के हित में तमाम निर्णय लिए। वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए हर व्यक्ति को एक समान होने के संदेश दिए। सबसे बड़ी बात कि उनके हर निर्णय में देशहित सबसे ऊपर होता है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

डाकबंगले में किया पौधरोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस में पौधारोपण किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी पौधरोपण कर प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण संरक्षण मुहिम को जारी रखने पर विशेष बल दिया।

भाजयुमो का 'मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प'


बलिया। केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जमदिन पर जिला महिला चिकित्सालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभासद नीरज शेखर ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताचा। कहा कि रक्तदान शरीर से दर्जनों बीमारियों को दूर भगाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर पुरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोज भाजपा संगठन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं की सराहना की। भाजयुमो मंत्री मयंक शेखर तिवारी ने बताया कि अपने नेता के जन्मदिन को मनाने का तरीका इससे बेहतर कोई नहीं हो सकता। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह 'लिटिल' ने उपस्थित अतिथियों व युवाओं का आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ला, रंजना राम, भाजपा उपाध्यक्ष संजय मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, जिला मंत्री अरूण सिंह बंटू, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, भाजपा नेता छठ्ठू राम, अभिषेक सोनी, सोनी तिवारी, राजकुमारी तिवारी, बलाक प्रमुख अतुल सिंह, देवनारायण सिंह, भोजयुमो जिलामंत्री प्रशान्त श्रीवास्तूम, अर्जुन सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुधीर मौर्या, कुंवर पुर्णेन्दु सिंह, अविनाश सिंह, विश्वजीत तिवारी, निखिल पाण्डेय, अनुज श्रीवास्तव, अमित सिंह, आलोक सिंह, प्रकाश पाण्डेय, रजनीश सिंह लालु, नितेश सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, अखिलेश तिवारी, अजय यादव, बलिया सीएमओ तथा सीएमएस उपस्थित रहे। संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशान्त श्रीवास्तव ने किया।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई