PM मोदी का जन्मदिन : बलिया में सूचना विभाग ने लगाई भव्य प्रदर्शनी, शानदार रहा भाजयुमो का 'मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प'




बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना विभाग की ओर से भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से पीएम मोदी के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं व घटनाक्रम की जानकारी आम जन को दी गयी। इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रचार साहित्य का वितरण सूचना विभाग की ओर से किया गया।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अभिलेखीय प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री काल की उपलब्धियों के बारे में जिस तरह वर्णन हुआ है, काबिलेतारीफ है। कहा कि प्रधानमंत्री जी का बचपन से लेकर अब तक का जीवन प्रेरित करने वाला है। उनके संस्कार व जीवन संघर्ष से हम सबको सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने आम जन के हित में तमाम निर्णय लिए। वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए हर व्यक्ति को एक समान होने के संदेश दिए। सबसे बड़ी बात कि उनके हर निर्णय में देशहित सबसे ऊपर होता है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
डाकबंगले में किया पौधरोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस में पौधारोपण किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी पौधरोपण कर प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण संरक्षण मुहिम को जारी रखने पर विशेष बल दिया।
भाजयुमो का 'मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प'
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ला, रंजना राम, भाजपा उपाध्यक्ष संजय मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, जिला मंत्री अरूण सिंह बंटू, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, भाजपा नेता छठ्ठू राम, अभिषेक सोनी, सोनी तिवारी, राजकुमारी तिवारी, बलाक प्रमुख अतुल सिंह, देवनारायण सिंह, भोजयुमो जिलामंत्री प्रशान्त श्रीवास्तूम, अर्जुन सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुधीर मौर्या, कुंवर पुर्णेन्दु सिंह, अविनाश सिंह, विश्वजीत तिवारी, निखिल पाण्डेय, अनुज श्रीवास्तव, अमित सिंह, आलोक सिंह, प्रकाश पाण्डेय, रजनीश सिंह लालु, नितेश सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, अखिलेश तिवारी, अजय यादव, बलिया सीएमओ तथा सीएमएस उपस्थित रहे। संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशान्त श्रीवास्तव ने किया।

Related Posts
Post Comments





Comments