बलिया : शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है बीएसए का यह आदेश




बलिया। सचिव उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश क अनुपालन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 06 फरवरी 2022 तक बलिया के कक्षा-1 से 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी बालिका व अन्य बोर्ड के विद्यालय बन्द रहेंगे। छात्र/छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। वहीं, विधान सभा समान्य निर्वाचन 2022 सम्बन्धी कार्य एवं अन्य प्रशासकीय कार्य के लिए समय-समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन को शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में अनिवार्य होगी। यही नहीं, बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ा जायेगा। ऑनलाईन कक्षाओं के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ.प्र. लखनऊ द्वारा 'मिशन प्रेरणा की ई-पाइशाला 6.0 के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।' बीएसए शिवनारायण सिंह ने स्पष्ट किया है परिषदीय विद्यालय में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया अनुपालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी। मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति समुचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Related Posts
Post Comments



Comments