बलिया : बेहतर कार्य करने वाले 10 ग्राम प्रधानों समेत डेढ़ दर्जन लोगों को मिला HDFC बैंक का सम्मान

बलिया : बेहतर कार्य करने वाले 10 ग्राम प्रधानों समेत डेढ़ दर्जन लोगों को मिला HDFC बैंक का सम्मान


श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। एचडीएफसी बैंक शाखा सिकंदरपुर के तत्वावधान में मंगलवार को पंदह ब्लॉक के ड्वाकरा हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक ने सामाजिक सरोकार से जुड़े 10 ग्राम प्रधानों सहित सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले डेढ़ दर्जन लोगों को एडीओ पंचायत प्रेम नाथ राम और शाखा प्रबंधक अमित मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

शाखा प्रबंधक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को रखते हुए कहा कि सरकार कि मंशा के अनुरूप बैंक भी ग्रामीण विकास व उत्थान में सहभागी बनने कि ओर अग्रसर है। बीते एक साल में गाँव के विकास में विशेष योगदान देने वाले पंदह ब्लॉक के विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानगण को सम्मानित किया जा रहा है। बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीणोंमुख करने कि मंशा वगैरह ग्राम प्रधान के सहयोग के सफल नहीं हो सकती। वहीं सामाजिक कार्य से जुड़े अन्य लोगों कि उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास कार्यों की श्रृंखला सोशल व्यक्तित्व कि अनुपस्थिति में पूरी नहीं कि जा सकती है। लिहाजा बैंक इन आधारभूत कड़ियों को सम्मानित कर अपने को गौरवांवित महसूस कर रहा है। इस दौरान  गोविन्द सिंह, दीपक तिवारी, अमन श्रीवास्तव, संजीव राय, विनीत दुबे, सुधांशु शर्मा व अनिल वर्मा मौजूद रहे। संचालन अतुल राय ने किया।

इन्हें मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले ग्राम प्रधानों में जितेंद्र यादव ग्राम प्रधान बहेरी, अवधेश चौहान ग्राम प्रधान प्रसादपुर, देवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान सलेमपुर, दीपक यादव ग्राम प्रधान अखैनी, अजित यादव ग्राम प्रधान कीकोढ़ा, चंचल सिंह ग्राम प्रधान चढ़वा बरवां, अशोक पासवान ग्राम प्रधान पंदह, दिग्विजय यादव ग्राम प्रधान बछापार व विनोद यादव ग्राम प्रधान कड़सर शामिल रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 11 दिसम्बर का राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 11 दिसम्बर का राशिफल
मेषबच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू तू मैं मैं से बचें। विद्यार्थी गण थोड़ा अभी पढ़ने लिखने...
Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ
बलिया DM के हाथों सम्मानित हुए 210 BLO और सुपरवाइजर
'फेफना खेल महोत्सव' की ट्रॉफी का अनावरण कर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताई महत्वपूर्ण बातें
सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक
10, 14 और 17 दिसम्बर को बदले रूट से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
आज वाया बलिया, गाजीपुर चलेगी यह विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी