बलिया : बेहतर कार्य करने वाले 10 ग्राम प्रधानों समेत डेढ़ दर्जन लोगों को मिला HDFC बैंक का सम्मान

बलिया : बेहतर कार्य करने वाले 10 ग्राम प्रधानों समेत डेढ़ दर्जन लोगों को मिला HDFC बैंक का सम्मान


श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। एचडीएफसी बैंक शाखा सिकंदरपुर के तत्वावधान में मंगलवार को पंदह ब्लॉक के ड्वाकरा हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक ने सामाजिक सरोकार से जुड़े 10 ग्राम प्रधानों सहित सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले डेढ़ दर्जन लोगों को एडीओ पंचायत प्रेम नाथ राम और शाखा प्रबंधक अमित मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

शाखा प्रबंधक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को रखते हुए कहा कि सरकार कि मंशा के अनुरूप बैंक भी ग्रामीण विकास व उत्थान में सहभागी बनने कि ओर अग्रसर है। बीते एक साल में गाँव के विकास में विशेष योगदान देने वाले पंदह ब्लॉक के विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानगण को सम्मानित किया जा रहा है। बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीणोंमुख करने कि मंशा वगैरह ग्राम प्रधान के सहयोग के सफल नहीं हो सकती। वहीं सामाजिक कार्य से जुड़े अन्य लोगों कि उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास कार्यों की श्रृंखला सोशल व्यक्तित्व कि अनुपस्थिति में पूरी नहीं कि जा सकती है। लिहाजा बैंक इन आधारभूत कड़ियों को सम्मानित कर अपने को गौरवांवित महसूस कर रहा है। इस दौरान  गोविन्द सिंह, दीपक तिवारी, अमन श्रीवास्तव, संजीव राय, विनीत दुबे, सुधांशु शर्मा व अनिल वर्मा मौजूद रहे। संचालन अतुल राय ने किया।

इन्हें मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले ग्राम प्रधानों में जितेंद्र यादव ग्राम प्रधान बहेरी, अवधेश चौहान ग्राम प्रधान प्रसादपुर, देवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान सलेमपुर, दीपक यादव ग्राम प्रधान अखैनी, अजित यादव ग्राम प्रधान कीकोढ़ा, चंचल सिंह ग्राम प्रधान चढ़वा बरवां, अशोक पासवान ग्राम प्रधान पंदह, दिग्विजय यादव ग्राम प्रधान बछापार व विनोद यादव ग्राम प्रधान कड़सर शामिल रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
प्रयागराज : सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार का शव जॉर्ज टाउन स्थित एक नाले में मिलने से सनसनी...
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा
सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत, रो पड़ा बलिया का यह गांव