बलिया में 5820 परीक्षार्थियों ने छोड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा
On




बलिया। जिले में रविवार को TET परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा कमरे में सीसीटीवी का प्रबंध किया गया था। वहीं, अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहे।
प्रथम पाली में 25134 परीक्षार्थी थे, लेकिन 3467 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह प्रथम पाली में 21667 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह द्वितीय पाली में 15646 के सापेक्ष 13293 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 2353 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित परीक्षार्थियों में कुछ ऐसे भी परीक्षार्थी शामिल है, जिन्हें विलम्ब की वजह से लौटना पड़ा।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 Jul 2025 23:31:37
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
Comments