Road Accident in Ballia : दम्पती समेत आधा दर्जन घायल, महिला वाराणसी रेफर




बलिया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दम्पती समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उभांव थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के पास पत्नी व बच्चे के साथ जा रहे बाइक चालक रविवार की देर शाम खड़ी एम्बुलेंस में टक्करा गया। हादसे में बनकरा निवासी चंदन कुमार (26), उसकी पत्नी तारा देवी (24), सात वर्षीय बेटी शिवानी व चार माह का मासूम शामिल है। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने पति व पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मैजिक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से बाइक सवार बढूबांध निवासी बाइक सवार विश्वनाथ प्रसाद (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। डाक्टरों ने विश्वनाथ की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मार्निंग वॉक पर निकली महिला को ट्रक ने रौंदा
मझौवां। NH -31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सोमवार की सुबह में टहलकर वापस घर जा रही एक महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आने से बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सावित्री देवी (50 ) पत्नी बेचू बिंद निवासी मझौवा सुबह में टहलकर अपने घर जा रही थी, तभी बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। सुबह में गाड़ियों की चपेट में आने की यह पहली घटना नहीं है।


Comments