बलिया : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का बड़ा फैसला
On



रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बा के बजाजी मुहल्ला में गुरुवार की रात जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल के आवास पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। रसड़ा बाजार के सभी दुकानदारों को परिचय पत्र व सदस्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
श्याम कृष्ण गोयल ने बताया कि व्यापार मंडल का प्रांतीय सदस्यता अभियान नवंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर माह में प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा। जनवरी माह में अयोध्या में प्रदेश भर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। श्री गोयल ने बताया कि 27 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव की अध्यक्षता में आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में बैठक का निर्णय लिया गया है।
कस्बा के पटरी दुकानदार और ठेले वालों को बिना गारंटी 10,000 हजार रुपये का लोन उपलब्ध कराने हेतु व्यापार मंडल व्यापक अभियान चलाएगा। जिला महामंत्री शमशाद अंसारी ने बताया कि अब प्रत्येक माह व्यापारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि स्टेशन रोड स्थित प्यारेलाल चौराहे का पुराना गौरव पुनः लौटाया जाय। उन्होंने भारत सरकार से भी मांग किया है कि व्यापारी, छात्र, मरीजों के लिए वाराणसी लखनऊ कोलकाता जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, पूर्वांचल व उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों को तुरंत चालू किया जाए। नवीन कृषि मंडी में बैंक डाकघर भवन होने के बावजूद भी वहां पर बैंक का ना होना व्यापारियों के लिए चिंताजनक है, क्योंकि व्यापारियों को लेन देन काफी परेशानी हो रही है। इस मौके पर नसीम अहमद, इकबाल अंसारी, डॉक्टर रामबाबू सोनी, डॉक्टर विवेकानंद सहित आदि लोग मौजूद रहे।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Jan 2026 06:34:57
बलिया : अब यात्रियों के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट खुलेगा। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी...



Comments