बलिया : मोनी सिंह की मौत मामले में 6 पर मुकदमा
On
रामगढ़, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर, दीघार में शनिवार को विवाहिता की तथाकथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका मोनी सिंह के पिता अजय सिंह की तहरीर के आधार पर की है।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है शादी के बाद से ही मेरी पुत्री मोनी के पति चंदन सिंह, ससुर रंग बहादुर सिंह, ज्येष्ठ गुड्डु सिंह, जेठानी संगम, देवर सोनू तथा सास दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। हमारे द्वारा विवाह के वक्त तीन लाख नगदी व बुलेट सहित गहना आदि दिया गया था। आठ माह पूर्व दुकान खोलने के नाम पर पुनः दो लाख की मांग की गयी। मेरे द्वारा पैसा देने में असमर्थता जाहिर किया गया। इस बीच, उक्त लोग हमारी पुत्री मोनी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे और शुक्रवार की रात मेरी पुत्री के साथ मारपीट करते हुए उसे फांसी पर लटका दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत छः लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पति चन्दन तथा ससुर रंग बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments